मेजर ने झांसी रेलवे स्टेशन पर साधारण सामानों का प्रयोग कर कराया महिला का आपातकालीन प्रसव
झांसी रेलवे स्टेशन पर मेजर बचवाला रोहित ने शनिवार को प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला का प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध साधारण सामान (तौलिया, चाकू व हेयर क्लिप) का उपयोग कर आपातकालीन प्रसव कराया। सेना ने बच्चे को गोद में लिए मेजर की तस्वीर X पर शेयर कर उनकी तारीफ की है। सेना ने मेजर को सम्मानित भी किया है।