मुझे फर्क नहीं पड़ा: 'नेगेटिविटी और पब्लिक जजमेंट को कैसे हैंडल किया' सवाल पर धनश्री

'टीओआई' के मुताबिक, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर धनश्री वर्मा ने 'कुछ महीने नेगेटिविटी और पब्लिक जजमेंट को कैसे हैंडल किया' सवाल पर कहा, "मुझे इससे फर्क नहीं पड़ा।" उन्होंने कहा, "मैंने काम पर फोकस किया क्योंकि मेरे पास कई ज़िम्मेदारी है। मुझ पर नेगेटिविटी-आलोचना का पहले दिन से कोई असर नहीं पड़ा था...आगे भी कभी नहीं पड़ेगा।"

Load More