मेटा ने ‘कैपकट' के जैसा वीडियो एडिटिंग ऐप 'एडिट्स' किया लॉन्च

मेटा ने आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर अपने वीडियो एडिटिंग ऐप 'एडिट्स' को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। इस ऐप में यूज़र्स 'कैपकट' के जैसे एडिटिंग कर सकते हैं जिसके सभी फीचर्स फिलहाल मुफ्त हैं। गौरतलब है, इस साल की शुरुआत में अमेरिका में 'कैपकट' को ऐप स्टोर से हटाने के बाद 'एडिट्स' को लॉन्च किया गया था।

Load More