मेटा ने OpenAI के 4 शोधकर्ताओं को अपनी टीम में किया शामिल: रिपोर्ट में दावा

'द इंफॉर्मेशन' की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने ओपनएआई के 4-शोधकर्ताओं शेंगजिया झाओ, जियाहुई यू, शुचाओ बी और होंगयु रेन को अपनी टीम में शामिल किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने लुकास बेयर, अलेक्जेंडर कोलेसनिकोव और शियाओहुआ झाई को नियुक्त किया था जो ओपनएआई के ज्यूरिख ऑफिस में कार्यरत थे।

Load More