मिट्टी में खेलने से क्यों कम बीमार पड़ते हैं बच्चे?
पीडियाट्रिशियन डॉ. सुमित्रा मीणा के मुताबिक, बच्चों को मिट्टी में खेलने देना चाहिए क्योंकि इससे उनकी इम्यूनिटी बढ़ती है। डॉक्टर ने कहा, "मिट्टी में खेलने से बच्चे विभिन्न बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं और इसके खिलाफ इम्यून सिस्टम विकसित होता है।" उन्होंने कहा, "मिट्टी में खेलने से बच्चों को एलर्जी और अस्थमा होने का खतरा भी कम होता है।"