मूडीज़ ने बढ़ाई येस बैंक की रेटिंग, सोमवार को दिख सकता है शेयरों पर असर
अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने येस बैंक की रेटिंग 'Ba3' से बढ़ाकर 'Ba2' कर दी है और बैंक के आउटलुक को 'नेगेटिव' से 'स्थिर' किया है। इससे पहले बैंक ने बताया था कि आरबीआई ने उसके सीईओ प्रशांत कुमार के कार्यकाल विस्तार को मंज़ूरी दी है। इस रेटिंग का असर सोमवार को बैंक के शेयरों पर दिख सकता है।