मेडीस्टेप हेल्थकेयर ला रही IPO, 8 अगस्त से लगा पाएंगे पैसा
फार्मास्युटिकल कंपनी मेडिस्टेप हेल्थकेयर अपना आईपीओ ला रही है जो 8 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 अगस्त को बंद होगा। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है और कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹43 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के ज़रिए कंपनी ₹16.09 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।