मूडीज़ ने दी येस बैंक को खुशखबरी, कहा- सुमितोमो मित्सुई के साथ डील रहेगी फायदेमंद

मूडीज़ रेटिंग्स ने कहा है कि जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) द्वारा येस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का सौदा क्रेडिट-पॉज़िटिव है। बकौल रेटिंग एजेंसी, इससे बैंक को एक लॉन्ग टर्म के लिए साझेदार मिलेगा, उसकी बैलेंस शीट मज़बूत होगी और साथ ही फंडिंग भी सुधरेगी। 9 मई को येस बैंक ने डील का एलान किया था।

Load More