मैतेई नेता की गिरफ्तारी से मणिपुर में उग्र हुए समर्थक, 5 ज़िलों में इंटरनेट सेवा बंद
मणिपुर के इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में इंटरनेट-मोबाइल डेटा सेवाओं को 5 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कदम अरामबाई तेंगगोल समूह के एक मैतेई नेता की गिरफ्तारी के बाद भड़के आंदोलन को देखते हुए उठाया गया है। बकौल गृह विभाग, यह फैसला आपात स्थिति में बिना पूर्व सूचना के लिया गया है।