मात्र ₹99 में भारतीय यूज़र्स का संवेदनशील डेटा बेच रहा टेलीग्राम बॉट: रिपोर्ट

डिजिट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टेलीग्राम बॉट मात्र ₹99 में भारतीय यूज़र्स का आधार नंबर, पता, वोटर आईडी और पैन जैसा संवेदनशीन पर्सनल डेटा बेच रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बॉट सिर्फ मोबाइल नंबर डालने पर पूरी डिटेल्स दे देता है और यह सर्विस ₹4,999 में मंथली अनलिमिटेड एक्सेस भी ऑफर कर रही है।

Load More