मंत्री को फोन करोगे तो भी नहीं छोड़ूंगा...यूपी में दुकानदार की धमकी पर भड़के सिटी मजिस्ट्रेट
संभल (यूपी) में सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार गुरुवार को उस समय भड़क गए जब अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते समय एक दुकानदार ने कहा कि वह 'मंत्री जी' को फोन करने जा रहा है। इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा, "अगर आप मंत्री जी को फोन करेंगे तो भी आपको छोड़ेंगे नहीं...हम तो ट्रांसफर वाले हैं, आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"