मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने Zepto में खरीदे $100 मिलियन के शेयर
ज़ेप्टो में मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने व्यक्तिगत रूप से $50-50 मिलियन के शेयर खरीदे हैं। बकौल रिपोर्ट्स, दोनों ने ज़ेप्टो के शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदे हैं जिनमें रॉकेट इंटरनेट, लैची ग्रूम और अन्य शामिल हैं। यह सौदा ज़ेप्टो के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले भारतीय स्वामित्व को बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों का हिस्सा है।