मोतीलाल ओसवाल ने इस गैस स्टॉक को दी खरीदने की सलाह, बुल केस में दिख सकती है 60% की तेज़ी
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज़ लिमिटेड को 'Buy' की रेटिंग देते हुए ₹680 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है जो शुक्रवार के क्लोज़िंग प्राइस से करीब 31% की बढ़त दिखाता है। वहीं, फर्म ने कंपनी के लिए ₹836 का बुल केस टारगेट दिया है जो मौजूदा प्राइस से करीब 60% की बढ़त दिखाता है।