मौत से पहले क्या बोली थीं पाक ऐक्ट्रेस हुमैरा, आखिरी ऑडियो हुआ वायरल
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली का शव 9 महीने बाद सड़ी-गली अवस्था में मिलने के कुछ दिनों बाद उनकी दोस्त दुरेशेवर ने अभिनेत्री द्वारा उन्हें भेजा गया आखिरी वॉयस नोट शेयर किया है। हुमैरा कह रही हैं, "मैं ट्रैवल कर रही थी, इधर-उधर फंस गई। मैं बहुत खुश हूं तुम मक्का में हो। मेरे लिए प्लीज़ बहुत सारी दुआ करना।"