मृतकों के परिजन के लिए ₹1 करोड़ की राशि फाइनल मुआवज़ा नहीं: DGCA से एअर इंडिया

मनीकंट्रोल के मुताबिक, एअर इंडिया ने डीजीसीए को लिखे एक पत्र में कहा है कि अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों के परिजन को दी जाने वाली ₹1 करोड़ और अंतरिम मुआवज़ा ₹25 लाख की राशि फाइनल मुआवज़ा नहीं है। एअर इंडिया ने कहा कि ये राशियां सिर्फ अग्रिम मुआवज़ा हैं जिनका मकसद तत्काल ज़रूरतमंद परिवारों की मदद करना है।

Load More