माधोगंज था पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस का नाम, ब्रिटेन के शाही सदस्य के नाम पर पड़ा नाम

कनॉट प्लेस दिल्ली का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है जिसका नाम ब्रिटेन के शाही सदस्य ड्यूक ऑफ कनॉट के नाम पर रखा गया है। यह पहले माधोगंज गांव के नाम से जाना जाता था और जयपुर के महाराजा जयसिंह की रियासत का हिस्सा था। उन्होंने यह जगह अंग्रेज़ों को भेंट की थी और कुछ जगह स्थानीय लोगों से खरीदी गई थी।

Load More