मॉनिटर लिज़र्ड के सूखे जननांग बेचने वाला ज्योतिषी हरियाणा में हुआ गिरफ्तार
फरीदाबाद (हरियाणा) में एक ज्योतिषी को मॉनिटर लिज़र्ड के सूखे जननांग सहित प्रतिबंधित वन्यजीव उत्पादों को रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान यज्ञ दत्त के रूप में हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी आध्यात्मिक उपचारों की आड़ में वन्यजीव उत्पाद बेचता था।