मुनाफा और राजस्व घटने के बावजूद HAL के शेयरों में आई तेज़ी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयरों में मुनाफा और राजस्व घटने के बावजूद बुधवार को 3% की तेज़ी आई। एचएएल का समेकित शुद्ध लाभ वित्तवर्ष-2025 की चौथी तिमाही में 7.7% गिरकर ₹3,977 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष ₹4,309 करोड़ था। वहीं, इसका राजस्व वित्तवर्ष-2025 की चौथी तिमाही में 7.2% घटकर ₹13,700 करोड़ पर आया जो पिछले वर्ष ₹14,769 करोड़ था।

Load More