मिनीरत्न कंपनी की कोरिया की दिग्गज जहाज़ कंपनी से हुई डील, 1233% चढ़ चुका है शेयर
जहाज़ कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने दक्षिण कोरिया की एचडी हुंडई की सहायक कंपनी एचडी कोरिया शिपबिल्डिंग ऐंड ऑफशोर इंजीनियरिंग के साथ एक व्यापक समझौता (एमओयू) किया है। एचडी हुंडई कंपनी दुनिया के सबसे बड़े शिपबिल्डर्स में से एक मानी जाती है। गौरतलब है कि कोचीन शिपयार्ड के शेयर पिछले 5 साल में 1233% तक चढ़ गए हैं।