मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में किन-किन भारतीय क्रिकेटर्स ने किया है डेब्यू?

मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज ने अपना डेब्यू किया है। इससे पहले मैनचेस्टर में भारत के लिए खेरशेद मेहरहोमजी, कोटर रामास्वामी, चंदू सरवटे, रंगा सुहोनी, अब्बास अली बेग, बृजेश पटेल, मदनलाल, सुरू नायक और अनिल कुंबले ने टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इंग्लैंड-भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच जारी है।

Load More