मानसिक रूप से कमज़ोर युवती को जेल के प्रहरियों ने असम में सड़क पर घसीटा व किया गैंगरेप

असम के श्रीभूमि में जेल के 2 गार्डों ने आधी रात को ड्यूटी के दौरान ब्रेक पर मानसिक रूप से कमज़ोर युवती का गैंगरेप किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। संदेह है कि युवती को सड़क पर अकेला पाकर दोनों आरोपी उसे घसीटकर जेल के पास स्थित अपने सरकारी आवास परिसर पर ले गए थे।

Load More