मॉनसून से पहले दिल्ली के सफाईकर्मियों को दी जाएगी पीपीई किट
दिल्ली के मंत्री रविंदर सिंह (इंद्राज) ने बताया है कि करीब 4,000 सफाईकर्मियों को मॉनसून से पहले व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस किट में 42 सुरक्षा वस्तुएं शामिल होंगी जिनमें लाइट वाले हेलमेट, गैस सुरक्षा मास्क, सुरक्षात्मक कपड़े, दस्ताने, त्वचा को खतरनाक गैसों एवं अन्य पदार्थों से बचाने के लिए तैयार की गई क्रीम शामिल हैं।