माफी मांगें रॉबर्ट वाड्रा: 'आतंकियों को लगता है मुस्लिमों को दबाया जा रहा' बयान पर BJP
बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति व कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के पहलगाम हमले पर दिए बयान 'आतंकियों को लगता है मुस्लिमों को दबाया जा रहा' पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वाड्रा से माफी की मांग करते हुए कहा, "यह वही भाषा है जिसका इस्तेमाल आतंकवादी हमेशा अपने आतंकवाद को सही ठहराने के लिए करते हैं।"