मोबाइल कवर बेचने वाला अब बनेगा डॉक्टर, झारखंड के रोहित कुमार ने पास की NEET परीक्षा
जमशेदपुर (झारखंड) में मोबाइल बेचने वाले रोहित कुमार ने एनईईटी यूजी-2025 परीक्षा पास की है। रोहित ने 549 अंक हासिल कर ऑल इंडिया 12,484 रैंक हासिल की है। रोहित ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने मेडिकल स्टोर में काम किया
था और इसी दौरान उन्हें डॉक्टर बनने का सपना जगा। बकौल रोहित, वह रात 3 बजे तक पढ़ते थे।