म्यूचुअल फंड निवेश में यूपी में दिखी लखनऊ की बादशाहत; वाराणसी, आगरा और मेरठ भी कम नहीं
असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी से म्यूचुअल फंड में अब तक ₹3,35,301 करोड़ का निवेश हो चुका है। मई तक लखनऊ से ₹49,806 करोड़ का निवेश किया गया जबकि कानपुर से ₹36,091 करोड़, वाराणसी से ₹15,880 करोड़, आगरा से ₹15,158 करोड़ और मेरठ से ₹9,384 करोड़ का निवेश किया गया।