म्यूचुअल फंड्स में कौन-कौनसे शुल्क लगते हैं? पैसा लगाने जा रहे हैं तो पहले जान लें

एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (एएमसी) म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशकों से एंट्री लोड, एग्ज़िट लोड, मैनेजमेंट शुल्क, अकाउंट फीस, सर्विस व डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज और स्विच फीस वसूलती हैं। दरअसल, पहली बार किसी म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट खरीदने पर एंट्री लोड वसूला जाता है जबकि खाते में आवश्यक न्यूनतम बैलेंस न बनाए रखने पर एएमसी अकाउंट फीस लेती है।

Load More