मेरी आवाज़ को 'लड़कियों जैसी आवाज़' कहा जाता था, 2 साल तक लीं वॉइस क्लासः करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी आवाज़ बदलने के लिए 2-3 साल तक वॉइस एक्सरसाइज़ की क्लासेज़ ली। एक इंटरव्यू में करण ने बताया, "मैं पब्लिक स्पीकिंग क्लास में गया था...उन्होंने मुझे क्लास के बाद रोका और कहा, 'आपको समस्या होगी क्योंकि आपकी आवाज़ लड़कियों जैसी है।' तो दो-तीन साल तक मैं उस क्लास में गया।"