मेरे इंटीमेट सीन्स देखकर मेरी पत्नी नाराज़ हो गई थीं: ऐक्टर समीर सोनी
ऐक्टर समीर सोनी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक वेब शो में को-स्टार के साथ उनके इंटीमेट सीन्स देखकर उनकी पत्नी (नीलम कोठारी) नाराज़ हुई थीं। समीर ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नीलम की दोस्त ने वो शो देखा था और उनको (नीलम) भड़काया था। बकौल समीर, शो करने से पहले पत्नी को स्क्रिप्ट दिखाई थी।