मेरा इंस्टाग्राम इनबॉक्स गालियों से भरा पड़ा है: 'पंचायत 4' की क्रांति देवी
वेब सीरीज़ 'पंचायत 4' में क्रांति देवी का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस सुनीता राजवार ने बताया है कि शो में विकास की पत्नी खुशबू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लेकर लोग उन्हें कोस रहे हैं और बद्दुआ दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरा इंस्टाग्राम इनबॉक्स गालियों से भरा पड़ा है...लेकिन इससे मेरे किरदार को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है।"