मेरा गाना 'आज की रात' देखकर बच्चे घर में खाना खाते हैं: तमन्ना भाटिया
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका गाना 'आज की रात' देखकर बच्चे घर में खाना खाते हैं। उन्होंने कहा, "आपको बता नहीं सकती कि कितनी मांओं ने मुझे फोन किया है और कहा है कि मेरा बच्चा 'आज की रात' सुनकर ही खाना खाता है।" तमन्ना ने कहा, "एक-आध साल के बच्चे को कौनसा...बोल समझ आएंगे।"