मेरे नाम से हेडलाइन बनाने से दर्शकों की संख्या बढ़ जाती है: बुमराह
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपनी फिटनेस पर सवाल उठने पर कहा है, "मैंने इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 साल बिता दिए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे बारे में लोग क्या लिखते हैं, मैं इस पर नियंत्रण नहीं कर सकता। मैं समझता हूं कि मेरे नाम से हेडलाइन बनाने से (स्टेडियम में) दर्शकों की संख्या बढ़ जाती है।"