मेरे पिता और आतंकवादी हाफिज़ सईद भाई जैसे हैं: पाकिस्तानी राजनेता
पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक अहमद खान ने आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक व संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित वैश्विक आतंकवादी हाफिज़ सईद के साथ अपने संबंधों को खुले तौर पर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, "मेरे पिता और हाफिज़ सईद भाई जैसे हैं।" मलिक ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग को अपनी 'दूसरी टीम' भी कहा।