मेरी बहन के सामने वह पानी कम चाय हैं: आलिया की पूजा से तुलना कर राहुल भट्ट
ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में उनकी तुलना अपनी सगी बहन पूजा भट्ट से की है। उन्होंने कहा, "आलिया टैलेंटेड हैं...मेरे हिसाब से मेरी बहन पूजा के सामने आधी भी नहीं हैं। टैलेंट के मामले में नहीं, लुक्स में नहीं...सेक्सी होने के मामले में नहीं। मेरी बहन के सामने वह पानी कम चाय हैं।"