मेरे माता-पिता बहुत चिंतित हैं: jiohotstar.com डोमेन खरीदने वाला ऐप डेवलपर
जियो और हॉटस्टार के आधिकारिक मर्जर से पहले jiohotstar.com डोमेन खरीदकर रिलायंस से ₹1 करोड़ मांगने वाले दिल्ली के ऐप डेवलेपर ने कहा है कि उसके माता-पिता 'बहुत चिंतित' हैं। उसने कहा कि उसे उम्मीद है कि रिलायंस इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और 'सम्मानजनक राशि' देगी। उसने कहा, "क्या पता रिलायंस की वजह से मेरी दिवाली बढ़िया हो जाए।"