मेरे शरीर ने बाल यौन शोषण झेला है, 2 बच्चों को जन्म दिया है: बॉडी शेमिंग पर सितार वादक अनुष्का
सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपनी तस्वीरों पर सेक्सिस्ट कमेंट करने वाले बॉडी शेमिंग ट्रोल्स की आलोचना की है। उनकी तस्वीरों पर 'क्लीवेज दिखाने की ज़रूरत नहीं' और 'शास्त्रीय संगीत...से पहनावा मेल नहीं खा रहा' जैसे कमेंट्स हैं। उन्होंने कहा, "मेरे शरीर ने 2 बच्चों को जन्म दिया है, बाल यौन शोषण झेला है...और चार बड़ी सर्जरी से उबरा है।"