मेरी सास ने गोविंदा से कहा था, सुनीता को छोड़ा तो 'भिखारी' बन जाएगा: सुनीता आहूजा
ऐक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया है, "मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से शादी करूं...लेकिन मेरी सास चाहती थी कि हमारी शादी हो।" उन्होंने कहा, "आज भी अपनी सास के कारण गोविंदा के घर रह रही हूं। उन्होंने गोविंदा से कहा था कि अगर तूने सुनीता को छोड़ा तो 'भिखारी' बन जाएगा।"