मेरे हाथ मंझे हुए हैं: 5 सेकेंड में 19 मीटर दौड़कर कैच लेने को लेकर अश्विन
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने शनिवार को न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल का पीछे दौड़ते हुए कैच लेने को लेकर कहा है कि उनके हाथ मंझे हुए हैं इसलिए उन्होंने अपने हाथों पर भरोसा रखा। उन्होंने कहा, "मैं गेंद के जितना हो सकता था उतना करीब जाना चाहता था।" उन्होंने 5 सेकेंड में 19 मीटर दौड़कर कैच लिया था।