मार्केट खुलते ही IEX का शेयर 10% के लोअर सर्किट पर आया, ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने मार्केट कपलिंग से जुड़े नियमों को लागू करने की मंज़ूरी दी है। इसका असर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयरों पर दिखा और यह गुरुवार को 10% के लोअर सर्किट पर आ गए। वहीं, ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन को आशंका है कि गिरावट अभी थमेगी नहीं है और इस कारण फर्म ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया।