मॉर्गन स्टैनली ने पेज इंडस्ट्रीज़ के लिए बढ़ाया टार्गेट प्राइस, ₹360 पर आया था इसका IPO

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने जॉकी इंडिया की मूल कंपनी पेज इंडस्ट्रीज़ के लिए टार्गेट प्राइस बढ़ाकर ₹52,064 कर दिया है। मॉर्गन स्टैनली ₹50,000 से ऊपर टार्गेट रखने वाली छठी ब्रोकरेज फर्म है। टार्गेट प्राइस बढ़ाने का मतलब है कि इन फर्म्स को उम्मीद है कि शेयर की कीमत बढ़ेगी। पेज इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ 2007 में ₹360 पर आया था।

Load More