मार्च तिमाही के नतीजे के बाद 7% तक उछले HCL टेक के शेयर
मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल टेक के शेयर में बुधवार को तेज़ी आई है। यह 7% से अधिक की तेज़ी के साथ निफ्टी50 का टॉप गेनर बन गया और बीएसई पर 7% से अधिक बढ़त के साथ यह ₹1,594.55 पर पहुंच गया है। इसके शेयर इंट्राडे में 7% उछाल के साथ ₹1,589.95 पर पहुंचे।