मार्च तिमाही के बाद रेखा झुनझुनवाला समेत कई दिग्गज निवेशकों की पोर्टफोलियो वैल्यू गिरी
शेयर बाज़ार में उथल-पुथल के कारण कुछ सबसे धनी निवेशकों को चौथी तिमाही में नुकसान हुआ है। प्राइमइन्फोबेस के अनुसार, तीसरी तिमाही की तुलना में उनकी होल्डिंग्स की कीमत में 5-31% तक की गिरावट आई है। बकौल रिपोर्ट, 31 मार्च 2024 को रेखा झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो वैल्यू ₹68,285 करोड़ से 15.70% घटकर 31 मार्च 2025 को ₹57,594 करोड़ रह गई।