मार्च में भारत का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 116 करोड़ पर पहुंचा, 0.28% की हुई वृद्धि: TRAI

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक, मार्च में भारत का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 116.37 करोड़ हो गया है। इसमें फरवरी में हुए 116.03 करोड़ सब्सक्राइबर बेस के मुकाबले 0.28% की बढ़ोतरी हुई है। बकौल ट्राई, शहरी क्षेत्रों में सब्सक्रिप्शन में 0.26% की गिरवाट देखी गई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.92% बढ़ा है।

Load More