मेरठ में अंबेडकर पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
मेरठ (उत्तर प्रदेश) में डॉ. बीआर अंबेडकर पर आपत्तिजनक वीडियो वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दीपक चौहान और हिमांशु के रूप में हुई है और इनके खिलाफ 21 जून को हस्तिनापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।