मेरठ में की गई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की बेरहमी से पिटाई, हमलावर बोला- हवा भी हमसे मुड़कर चले है

मेरठ (यूपी) में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। वीडियो में हमलावर बोल रहा है, "नाम है सिद्धार्थ कसाना...हवा भी मुड़कर चले है हमसे।" यूपी कांग्रेस ने इसका वीडियो ट्वीट कर लिखा, "दबंग पीटते गए...हेकड़ी दिखाते गए...और पुलिस तमाशबीन बनी सब कुछ देखती रही।"

Load More