मिलिंद सोमन ने मैगज़ीन के लिए बॉडीकॉन ड्रेस व क्रॉप टॉप में दिया पोज़; तस्वीरें हुईं वायरल
मॉडल-अभिनेता मिलिंद सोमन ने हार्पर बाज़ार इंडिया के जून-जुलाई 2025 अंक के लिए फोटोशूट में बूट्स के साथ बॉडीकॉन ड्रेस और क्रॉप टॉप में पोज़ दिया है। इसे लेकर एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कहा, "यार यह बंदा कुछ भी पहन ले...हैंडसम लगता है" जबकि एक अन्य ने फोटोशूट को 'आइकॉनिक' बताया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं।