मिलियनेयर्स के देश छोड़ने के लिहाज़ से शीर्ष देश कौनसे हैं?

हेनली ऐंड पार्टनर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूके से इस साल सर्वाधिक 16,500 मिलियनेयर पलायन कर सकते हैं और उसके बाद चीन का स्थान है जहां से 7,800 मिलियनेयर पलायन कर सकते हैं। भारत से इस साल 3500 मिलियनेयर पलायन कर सकते हैं। सूची में इसके बाद दक्षिण कोरिया (2400), रूस (1,500), ब्राज़ील (1200) और फ्रांस (800) का स्थान है।

Load More