मीशो के IPO को बोर्ड से मिली हरी झंडी, ₹4250 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

ई-कॉमर्स कंपनी मीशो को अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए शेयरधारकों की मंज़ूरी मिल गई है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के ज़रिए ₹4,250 करोड़ जुटाना है और इसने हाल ही में अमेरिका से भारत में अपना डोमिसाइल (मुख्यालय) ट्रांसफर किया है। बकौल रिपोर्ट्स, मीशो अब सेबी के गोपनीय मार्ग के तहत अपना डीएचआरपी दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

Load More