मुश्किल समय में 'सलमान सर' ने मेरी मदद की: 'केसरी वीर' से वापसी कर रहे सूरज पंचोली

'केसरी वीर' से लगभग 4 सालों बाद फिल्मों में वापसी कर रहे ऐक्टर सूरज पंचोली ने 'जिया खान आत्महत्या' मामले में उनका नाम सामने आने के बाद हुई मुश्किलों के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, "सलमान (खान) सर ने मेरी काफी मदद की।" उन्होंने कहा, "मैं कभी बॉलीवुड के सामने नहीं झुका। मेरा परिवार मेरे साथ था।"

Load More