मीसा भारती से शादी की चाहत बनी पप्पू और लालू के बीच दरार की वजह

बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का राजनीतिक जीवन विवादों से भरा रहा है। कभी लालू के करीबी रहे पप्पू ने मीसा भारती से शादी की इच्छा जताई, जिससे दूरी आ गई। वे कई जेलों में जा चुके हैं। अब 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान तेजस्वी से नज़दीकी बढ़ी है। उन्होंने तेजस्वी को 'जननायक' कहकर सराहा।

Load More