मैसूरु में तेज़ रफ्तार हायाबुसा बाइक ने डिलीवरी बॉय की बाइक को मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत
कर्नाटक के मैसूरु में एक तेज़ रफ्तार हायाबुसा बाइक ने एक डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें डिलीवरी बॉय को टक्कर मारने के बाद हायाबुसा बाइक कई मीटर तक घिसटती दिख रही है। हादसे के बाद हायाबुसा बाइक में आग लग गई।